१. द डेविल्स सीपसिफ़िक ओसियन का ये हिस्सा साउथ में आता है, कहा जाता है की ये जगह बरमूडा ट्राइंगल से भी ज्यादा खतरनाक है ,कई जहाजे यहाँ आके गायब हो गयी है जिसका मलबा तक हाथ नहीं आया इस जगह में एक बार जापान का रिसर्च का जहाज (कायो मरू) जिसमे बहोत सा उपकरण होते है जैसे कम्युनिकेशन।,इलेक्ट्रॉनिक्स इत्यादि सब ये जगह से गायब हो गया ,इतनाही नहीं जो लोग यहाँ से गुजर चुके है उनके मुताबिक उन्होंने वहां ऐसी भी जहाजे देखि है जिसमे कोई आदमी न हो। एमेलिया नामक जहाज भी यहासे गायब हुआ था ,इसके ठोस कारन अब तक सामने नहीं आये है..


२ साउथ अटलांटिक अनोमली ये बड़ा समंदर इलाका है जिसमें पूरा अमरीका समाया जा सकता है ,ये इलाका सौथ अमेरिका के पास आता है ये इलाके को बरमूडा ट्रायंगल की तरह आप पेंसिल से ड्रा भी नहीं कर सकते, इतना बड़ा वो इलाका पाया जाता है, जाणकार लोगोंका केहेना है कि ये बहोत हि ज्यादा खतरनाक है क्यूकी याह जाने वाला हर शख्स ,जहाज और हवाई जहाज गायब हुआ है और उसका मलबा तक नहीं मिला। २००९ में फ्रांस की एक फ्लाइट उसका नंबर ४४७ यहाँ से गुजरने के बाद उसके अंदर हुए २२८ पैसेंजर के साथ क्रैश हो गयी ,उसका मलबा तक नहीं मिला ,यहाँ इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण काम नहीं करते है ,जितनी देर तक कोई जहाज या फ्लाइट यहाँ से गुजरटी है उसका सारा राडार और संपर्क उपकरण काम नहीं करता है
इसमें से कोई भी आज तक मिला नहीं और उसके कारन आज तक कोई धुंढ नहीं पाया है.

३. अलास्का बरमूडा ट्राइंगल -ये अलास्का का बरमूडा ट्रायंगल से जाना जाता है क्युकी ये जगह भी उतनी खतरनाक समझी जाती है जीतनी के बरमूडा ट्राइंगल , यहाँ जितने भी लोग गायब हुए है किसीका भी आज तक कोई पता नहीं लगा है ,अमेरिका के जितने भी मिसिंग केसेस अति है ये उससे भी ज्यादा केसेस ये इलाके से होती है , और काम से काम अमेरिका में मिसिंग केसेस के बारे में पता तोह चलता है जब की यहाँ कोई गया तोह उसका कोई पता ही नहीं चला. ये जगह के आस पास रहने वाले लोग कहते है के यहाँ एक दानव रहता है और वो इंसानो को खा जाता है जब की ये एक दन्त कथा मणि जाती है कोई शास्त्रीय कारन तो आज तक सामने नहीं आया है
