दोस्तों स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग पे, आज मै बात करने वाली हु हम सब के और सिर्फ इंडिया ही नहीं पुरे वर्ल्ड के चहिते स्पॉर्ट्स स्टार महेंद्र सिंह धोनी के बारे में !
ज़िन्दगी में कुछ करना है तोह कठिनायियोंका सामना तोह करना ही पड़ेगा ,No gain without a pain ‘ अपने माही की ज़िन्दगी भी शुरू में कुछ खास नहीं थी आइये नज़र डालते है उनके ज़िन्दगी के पैलुओंपे
“Life me sab ball ek samaan thode na milega, merit par khelna hai aur tike rehna hai, scoreboard apne aap badhega.”
एक डायलॉग धोनी के मूवी का लेकिन बहोत ही ज्यादा इंस्पिरेशनल ! जो ज़िन्दगी की बहोत बड़ी सिख देके जाता है

आइये नज़र डालते है महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय, क्रिकेट करियर और निजी जीवन पे !
भारत में वैसे तो कई खेल खेले जाते हैं लेकिन क्रिकेट को अन्य खेलों से ज्यादा पसंद किया जाता है. भारत में कई महान क्रिकेट खिलाड़ियों ने जन्म लेकर भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुँचाया है. महेंद्र सिंह धोनी उन्हीं महान खिलाड़ियों में से एक है. इन्हें एम.एस.धोनी के नाम से भी जाना जाता है.
फॅमिली बैकग्राउंड (family background)
महेंद्र सिंह धोनी का जन्म रांची, झारखण्ड (तब बिहार) में 7 जुलाई 1981 को हुआ था. महेंद्र सिंह धोनी के पिता का नाम पान सिंह धोनी एवं इनकी माता का नाम देवकी धोनी है. एम.एस. धोनी का एक बड़ा भाई और एक बहन भी है. धोनी के भाई का नाम नरेन्द्र सिंह धोनी तथा बहन का नाम जयंती है. धोनी एक मध्यमवर्गी परिवार से थे. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा रांची के जवाहर विद्या मंदिर स्कूल से पूर्ण की. धोनी के पिता एक स्टील बनाने वाली कंपनी में काम करते थे.
धोनी के कोच का महत्वपूर्ण निर्णय :
(life changing decision by his coach):
धोनी को बचपन से ही क्रिकेट के बजाए फुटबॉल पसंद था पर, इनके कोच ठाकुर दिग्विजय सिंह ने इन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया. धोनी को फुटबॉल टीम में एक गोलकीपर के तौर पर खेलते थे. यही देखकर कोच ने उन्हें क्रिकेट में एक विकेट कीपर के तौर पर खेलने को कहा. धोनी ने अपने माता पिता की सहमती लेकर क्रिकेट खेलना शुरू किया. 2001-2003 में धोनी पहली बार कमांडो क्रिकेट क्लब की ओर से खेले वहां पर उनकी विकेट कीपिंग को देखकर सभी ने उनकी सराहना की. 2003 में धोनी ने खड़कपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन टिकट चेकर के तौर पर भी काम किया.
महेंद्र सिंह धोनी का प्रोफेशनल करियर (Mahendra Singh Dhoni Professional Career)
धोनी ने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत सन 1998 में बिहार अंडर-19 टीम से की. 1999-2000 में धोनी ने बिहार रणजी टीम में खेलकर अपना पदार्पण किया. देवधर ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और इंडिया “ए” में केन्या टूर में किये गए प्रदर्शन की बदौलत उन पर राष्ट्रीय टीम चयन समीति ने ध्यान दिया.

सन 2004 में एक टीम चयन समीति के बैठक में सौरव गांगुली से पुछा गया था कि टीम में विकेट कीपर किसे बनायेंगे? तब सौरव गांगुली ने कहा था कि “मैं एम.एस.धोनी को विकेट कीपर बनाना चहुँगा”. 2004 में धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ चिट्टगाँव में अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया तब से लेकर अब तक महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट में एक बहुत लम्बा सफ़र तय कर चुके है.