भारत में लड़कियोंके कॉम्प्लेक्शन को लेके बड़ाही बवाल है। यहाँ सावली लड़की मगर अच्छे फेस फीचर्स होके भी कठिनाइया होती है शादी करने के लिए तथा
गोरे रंग वाली लेकिन फेसिअल फीचर्स सामान्य होने के बावजूद उसे कोई प्रॉब्लम नहीं होती।
इसलिए सावली त्वचा वाली लड़कियोंके मन में हमेशा एक न्युनगंड रहता है के मै कैसे दिखती हु ? मेरा फ्यूचर है ?
चलो आपकी नज़र डालु ऐसे सावली लड़कियोंके ऊपर जिन्हो ने अपना करियर में सक्सेस भी पाया और सावली त्वचा को बिच में नही आने दिया। जब की करियर का क्षेत्र व था जहा खूबसूरत और अच्छा कम्प्लेक्शन होना बहोत जरुरी था।
यहाँ तक की ऐसी गोरी लड़किया जो बाद में तो सक्सेसफुल हुई लेकिन करिअर की शुरुआत में उनको गोरा रंग होने के कारन रिजेक्ट कर दिया। हैं न इंटरस्टिंग !चलो तोह पढते है आगे
- प्रियंका चोपड़ा
ये एक ऐसी देसी गर्ल जिसकी की सांवली त्वचा है। प्रियंका ने अपने आप को साबित भी किया और बाकि बोलीवुड एक्ट्रेस से अलग साबित किया यहाँ तक के उनको पीछे छोड़ वो हॉलीवुड में चमक गयी जहा काळा और गोर का भेदभाव तो कोई नयी बात नहीं.

प्रियंका ने साबित कर दिया है कि जब आपके पास प्रतिभा होती है, तो त्वचा का रंग कभी मायने नहीं रखता। उसे अपनी सुंदर सांवली त्वचा पर गर्व है, और उसी रंग के साथ!
- शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी का रंग भी सांवला है। उसकी त्वचा फ्लॉलेस है। वह अपनी खूबसूरत त्वचा से प्यार करती है और उसकी देखभाल करने का प्रयास करती है।

बयालीस साल की उम्र में, अभी भी उसके उम्र का पता नहीं लगता !
- बिपाशा बसु
बंगाल की सुंदरी बिपाशा की त्वचा का रंग उनके सह-कलाकारों की तरह है. उसकी त्वचा फ्लॉलेस है. फँस उनके दीवाने हैं।

वह अपने रंग की बहुत शौकीन है और उसने इस रंग के साथ ही सफलता प्राप्त की है।
…
- मुग्धा गोडसे
मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन से चर्चा में आयी मुग्धा गोडसे भी एक सांवली त्वचा वाली है उन्होंने अभिनेत्री ‘प्रियंका चोपड़ा’ और ‘कंगना रनौत’के साथ काम किया है ।

फिल्मों में आने से पहले मुग्धा एक मॉडल थीं। उन्होंने फिल्म अभिनेता राहुल देव से शादी की । वह शुद्ध शाकाहारी भी है।
कोंकणा सेन
प्रतिभाशाली और वर्सटाइल अभिनेत्री कोंकणा अपनी गेहुँआ त्वचा के रंग में बहुत सुंदर लगती हैं। उसने अपने करियर की शुरुवात पेज ३ से की । वह एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री हैं।

- ‘रणवीर शौरी’उसका जीवनसाथी है। उसने फिल्मों में काम किया जैसे ‘जागो सिड’,’ आतिथि कब जागे ‘,’आजा नचले’,’ तलवार ‘, आदि। ज सब ही हिट मूवीज थी !
- काजोल
चुलबुली और हंसमुख बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल एक ‘मराठी मुल्गी’ हैं, उन्हें भूरे रंग की त्वचा का रंग पसंद है। उनका अभिनय कौशल, स्वभाव और सुंदरता उन्हें हर तरह से परिपूर्ण बनाती है।

फाइनली, वह फिल्म में नजर आईं ‘दिलवाले’ जिनसे साथ ‘शाहरुख खान’ भी नाज़र आये ।काजोल एक सांवली होके भी अपने क़रीर में बहोत सक्सेसफुल रह चुकी है तथा उनकी बेहेन गोरी होने के बावजूद अपने पैर बॉलीवुड में नहीं टिका पायी !
- लिसा हेडन
हमने उन्हें फिल्मों में देखा है जैसे ‘रास्कल्स”ऐ दिल है मुश्किल”रानी’, आदि. वह एक अंतर्राष्ट्रीय मॉडल है, और कई बार फैशन शो रैंप पर चली है।

लीजा ने ‘एमटीवी’ चैनल पर एक रियलिटी शो “इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल” को जज किया है। उनके जीवनसाथी ‘डिनो लालवानी’ हैं।
- चित्रांगदा सिंह
हॉट एंड सेक्सी चित्रांगदा जानती हैं कि उनकी आकर्षक त्वचा का रंग कैसा होगा। उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। उनका गाया गीत “आओ राजा”हनी सिंह’ तथा ‘नेहा कक्कर’बहुत बड़ी हिट थी।

उन्होंने hak कथक ’नृत्य में औपचारिक सबक लिया। वह एक तलाकशुदा और एक सिंगल मदर हैं।
चलो अब आगे बढ़ते है ऐस कुछ एक्ट्रेसेस जो खूबसूरटी के साथ सफ़ेद कम्प्लेक्शन के मालिक है इसके बावजूद उनके क़रीअर की शुरुआत में ही रुकावट आयी
- कटरीना कैफ
उसकी त्वचा बिल्कुल ताजा दिखती है , चाहे वह कोई भी मेकअप पहने या न पहने। महान त्वचा के लिए, वह प्राकृतिक, सौंदर्य तेलों की कसम खाती है और संतुलित आहार लेने में विश्वास करती है।
कैटरिना की करियर की शुरआत बॉलीवुड में मैंने प्यार क्यों किया से हुई बूत मूवीज कुछ खास नहीं चली और उसके बाद भी आयी कुछ मूवीज पे अपना प्रभाव डालने से नाकामयाब रही !
- आलिया भट्ट
आलिया भट एक मिल्की गोरेपन का नमूना है खूबसूरती भी उनके कदम चूमती है। इसके बावजूद उनके क़रीअर की शुरू में उनकी फिल्मे पब्लिक पे प्रभाव दाल नहीं पायी ,

लेकिन बाद में उसकी मेहनत और एक्टिंग के कौशल्य पे उसने सफलता आजमा ली !
- अनुष्का शर्मा
अनुष्का के चहरे की रौनक का तो सवाल ही नहीं। हम प्यार करते हैं कि उसकी त्वचा कितनी क्लियर और फ्लॉलेस दिखती है यहां तक कि उसकी त्वचा मिल्की गोरी है .जिससे करियर की शुरुआत में ऑडिशंस में रजेक्शन्स मिले थे, जिसका कारन वो बताती है के वो कुछ ज्यादा ही गोरी है।

लेकिन उसके बावजूद अनुष्का ने हार नहीं मानी और वो अपने प्रयत्न से आज सफलता की सीढिया चढ़के सबसे ऊपर है !
ये रही सांवली त्वचा की कुछ अच्छी मिसाले अब चलते है आगे बढ़ते है जिसमे पता चलेगा सांवली त्वचा से क्या फायदे होते है !
टैनिंग की चिंता नहीं
नहीं होगी सनबर्न की समस्या
स्किन डैमेज का खतरा नहीं
स्किन कैंसर का
अगर ये सब हो सकता है सांवली त्वचा के साथ और ये सब फायदे भी पाए जा सकते है तो क्यों लो फील करेंगे अगर आप सांवली है ?
आप लोगोंको मेरा ये आर्टिकल कैसे लगा ? आशा करती हु इससे आप खुदको बहोत स्पेशल फील करने लगोगे !