friend who is jealous

कभी कभी निगेटिविटी को सच में पॉजिटिवली लेलो !

कभी कभी निगेटिविटी को सच में पॉजिटिवली लेलो !

आपके सबसे निजी दोस्त सच में दोस्त है ?

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है के आपके साथ सालो साल रहने वाला दोस्त हर वक्त आपकी भलाई ही चाहता है ?
आपके सबसे निजी दोस्त सच में दोस्त है ?

क्या वो सबसे निजी है और हर तरह से आपको मोटीवेट करता है ?

क्या आपने उसकी बातोंको लेकर बहोत ही सीरियस लक्ष्य रखे है ?

TeenTalkIndia - Free Online Teenage Counselling and Teen Mental Health

दोस्तों आज के ये आर्टिकल में मै आपको कुछ ऐसी चीजे बताउंगी जो कभी हमें बहोत नेगेटिव लगती थी और अब पॉजिटिव साबित हो गयी

आप सोच रहे होंगे ये कैसे हो सकता है तोह चलो ज्यादा न खींचते हुए आपको सीधा पॉइंट पलके जाती हु

दोस्तों बहोत बार ऐसे होता है के हमें अपनसा सबसे निजी दोस्त बहोत ही निजी लगता है , और हम उसको अपनी साड़ी बाते शेयर करते है ,
वो सालो साल अपना दोस्त बने रहता है।

उसके बावजूद भी ये सबसे निजी दोस्त ने क्या आपके साथ ऐसे किया है ?

१.आपने कुछ ऐसा काम किया जिससे आपको प्रशंसा मिल रही हो – लेकिन उसने आके उसमे कुछ गलतिया निकालके आपको खुश होने से रोक दिया हो

जब आप को किसि काम को लेके कही प्रशंसा मिल रही हो तभी ये दोस्त आ जाता है कुछ गलत है करके बताने और आपकी ख़ुशी छिनके फिर ‘बहोत ही अच्छा है फिर भी मई तेरा दोस्त हु तुझे और इम्प्रूव करना चाहता हु ‘बोलके चले जाते है।

२. आपके साथ हमेशा रहेंगे लेकिन आपके पीट पीछे आपकी बुराई करेंगे

ऐसे दोस्त जो आपकी पीठ पीछे बुराई करेंगे , और सामने निजी दोस्त का ढोंग जिससे आप को पता ही न चले उन्होंने पहना हुआ नकाब

३. आपको लेके उनको जेलसी फील करते है
आपको प्रगति को देख के वो जेलसी फील करते है और आपके आस पास आपके बारे में नेगेटिविटी फैलाते है

४. वे आपकी खुशखबरी को नकारात्मकता के साथ आपको बताते है

जब कुछ अच्छा होता है, तो आप अपने करीबी दोस्तों को इसके बारे में बताना चाहते हैं। लेकिन आपको बधाई देने या समर्थन करने के बजाय, एक जेलस मित्र केवल नकारात्मक बातें कह सकता है । वैकल्पिक रूप से वो सिर्फ बधाई दे सकते है पर वो वैसा नहीं करते।

५. वे अक्सर आपसे आगे निकलने की कोशिश करते हैं

जी मैंने सही कहा वो चाहते है के आपसे आगे निकल जाये लेकिन वो सच में जा नहीं पाते

. वे आपको सप्पोर्ट नहीं करते

आपका कोई पमोशन हो कोई प्रोग्रेस हो जेलस फ्रेंड आपको कभी सपोर्ट नहीं करेगा। वो कुछ बहाने बताके अनुपस्थित रहेगा आपके ख़ुशी के माहौल में

आपको सवाल आया होगा ऐसे व्यक्ति को हम दोस्त क्यों कह रहे है
क्युकी ये दोस्त ही होता है जिसकी आपको हर बात अच्छी लगती हो , और आपको लगता है के इसके साथ आपकी केमिस्ट्री अच्छी बनटी है ,
उसने पहने हुए नकाब को छुपाने में वो कामयाब होता है इसलिए !

अब ये दोस्त आपको सफलता की सीढिया कैसे भला चढ़ा देते है (अनजाने में )

वो आपको जब बुरा बोलते है तब आप बात दिल पे लेते है और ज़िद पे आके थान लेते है इससे बेहतर कर लूंगा
वो आपको निचा दिखने की कोशिश करते है तब भी आप उसे मैच करने के लिए खुद को इम्प्रूव कर ते है

मै तो कहूँगी ये ऐसे दोस्त हर किसीको मिलने चाहिये ज़िन्दगी में कुछ जिससे आप उनकी नेगेटिविटी को लेके बहोत ज्यादा सीरियस हो जाये और जिन्दगी में कुछ कर दिखाए ताकि उनकी नेगेटिविटी आप पाजिटिविटी में बदल सको। और आपके मुकाम तक पहोच सको।