दोसतों , आज गौर करेंगे हालही में हुए अमेरिका चुनाव के रिजल्ट पे- जिसमे आपको पता ही है ‘जो बिडेन’ ने काफी अच्छी सफलता पायी है। चलिए जानते है निजी लाइफ के बारे में –
डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है। ट्रंप की हार के साथ ही बाइडन के लिए व्हाइट हाउस का रास्ता साफ अब साफ हो गया है। बाइडन अब अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। जो बाइडन को 290 इलेक्टोरल वोट मिले, जबकि ट्रंप को 214। बता दें कि बहुमत के लिए 270 का ही आंकड़ा चाहिए, जिसे बाइडन ने आसानी से पार कर लिया है।
नाम – जो बिडेन (Joe Biden)
पूरा नाम – जोसेफ रॉबिनेट बिडेन जूनियर
जन्म – 20 नवंबर 1942
उम्र – 77 वर्ष
जन्म स्थान – पेनसिल्वेनिया (अमेरिका)
शिक्षा – सिरैक्यूज़ यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लॉ (न्यू यॉर्क)
पद – अमेरिका के 46वे राष्ट्रपति
पहली पत्नी – नीलिया हंटर
दूसरी पत्नी – डॉ. जिल बिडेन
बच्चे – हंटर बिडेन, ब्यावर बिडेन, एशले बिडेन, नाओमी क्रिस्टीना बिडेन
जो बिडेन एक अमेरिकी राजनेता है, जिन्होंने 2009 से 2017 तक ओबामा प्रशासन में संयुक्त राज्य अमेरिका के 47 वें उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया। डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य, उन्होंने 1973 से 2009 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के सीनेटर के रूप में सेवा की है।

वर्तमान में जो बिडेन डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं 2020 के चुनाव के लिए और डोनाल्ड ट्रम्प के सामने खड़े हुए है।
जन्म एवं शिक्षा
जो बिडेन की शिक्षा (Education)
बता दें कि उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा स्कैंटन के सेंट पॉल एलिमेंट्री स्कूल से ली थी और बाद में 1955 में जब यह 13 वर्ष के थे तो तब इनका सारा परिवार मेफील्ड डेलावेयर चला गया था. उन्होंने वहां पर फिर सेंट हेलेना स्कूल से अपनी पढ़ाई जारी रखी लेकिन उनका सपना आर्कमेरे अकैडमी में दाखिला लेना था जो कि बाद में उन्होंने ले लिया था. यह अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए स्कूल की खिड़कियां धोने के साथ-साथ बगीचे में भी काम किया करते थे. आर्कमेरे अकैडमी में वह एक बहुत ही होनहार छात्र थे और फुटबॉल भी बहुत अच्छा खेला करते थे. उसके बाद उन्होंने डेलावेयर यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जहां पर उन्होंने इतिहास, पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल भी खूब खेला. बाद में उन्हें पॉलिटिक्स में भी रूचि हो गई थी और बीए की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने जूरिस डॉक्टर की डिग्री ली.
इन्होने दो शादीया की थी। पहली पत्नी का नाम नीलिया हंटर था। नीलिया हंटर की मौत के 5 साल बाद बाइडेन ने जिल से शादी की थी। उनकी एश्ली नाम की एक बेटी है, जिसका जन्म 1981 में हुआ था।
जो बिडेन की नेटवर्थ (Net Worth)
जो बिडेन की नेटवर्थ इस समय 2020 में 9 मिलियन डॉलर है जो कि 2019 के मुकाबले में काफी बढ़ गई है.
जो बिडेन से जुड़े कुछ विवाद (Controversy)
मार्च 2020 में तारा रेडे ने जो बिडेन पर यह इल्जाम लगाया था कि उन्होंने 1993 में उनका रेप किया था और यह घटना उस समय घटी थी जब यह महिला उनके सीनेट ऑफिस में काम किया करती थी.
इसके अलावा उन पर नील किन्नॉक के भाषण चुराने का आरोप भी है. बता दें कि नील एक ब्रिटिश लेबर पार्टी से जुड़े हुए हैं.
बिडेन ने यह बात स्वीकारी थी कि उन्होंने अपने लॉ की पढ़ाई के दौरान प्रथम वर्ष में एक लेख चोरी किया था.बाइडेन को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का करीबी माना जाना है. वह ओबामा के कार्यकाल भारत को लेकर क्या सोचते है जो बिडेन
भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा था कि अगर वह राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो भारत के सामने मौजूद खतरों से निपटने में उसके साथ खड़े रहेंगे.
बाइडेन ने कहा था, ‘‘मैं 15 साल पहले भारत के साथ ऐतिहासिक असैन्य परमाणु समझौते को मंजूरी देने की कोशिशों की अगुवाई कर रहा था. मैंने कहा कि अगर भारत और अमेरिका करीबी दोस्त और सहयोगी बनते हैं, तो दुनिया ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी.’’
इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर वह राष्ट्रपति चुनाव जीत जाते हैं, तो भारत अपने क्षेत्र और अपनी सीमाओं पर जिन खतरों का सामना कर रहा है, वह उनसे निपटने में उसके साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि वह दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने पर काम करेंगे।
आज 3 नवंबर को अमेरिका में चुनाव का दिन था। अब अमेरिका चुनाव के रिजल्ट आने बाकी है। वोटिंग खत्म होते ही काउंटिग का काम शुरू हो जायेगा। आज की रात अमरीका राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रम्प और जो बिडेन दोनों के लिए ही काफी अहम है। ट्रम्प अमेरिका के व्हाइट हॉउस में बैठ कर इस चुनाव के नतीजों पर नजर बनाये हुए है। ऐसे में देखना होगा की आखिर अमेरिका की जनता ने किसे अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में चुना है। में 2008 से 2016 तक दो बार उपराष्ट्रपति भी रह चुके हैं. 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन की जीत के लिए ओबामा भी काफी जोर लगाते दिखे हैं.
जो बिडेन अब अमेरिका के 46वे राष्ट्रपति बन चुके है। 7 तारीख को आये नतीजों के अनुसार अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी ने डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी को मात दी है और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है। जीत का आंकड़ा 270 था लेकिन बिडेन ने आकड़े को 290 तक पहुंचा दिया जो की अमेरिका का एक नया इतिहास बन चूका है।
अमेरिका में अब चारो तरफ जश्न का महोल है। ये वोटिंग वैसे 4 तारीख को ही पूर्ण होनी थी लेकिन कुछ विवादों के चलते इसमें थोड़ी देरी हुई है। अब जो बिडेन राष्ट्रपति का पद संभालेंगे।