फोर्बस की सबसे आमिर लोगोंकी लिस्ट में सबसे यंग Byju’s App के ओनर – जानिए २ बिलिअन्स तक का उनका सफर –
दोस्तों क्या कभी आपको लगा है के मै छोटे शहर से हु और मै ज्यादा कुछ नहीं कर सकता क्युकी मेरे पास सुख सुविधाए नहीं है, अच्छी पढाई करने के लिए या कुछ करने के लिए ,
तो आइये पढ़िए आज का आर्टिकल जिसमे आप सभी जानते है और जिनका नाम हम टीवी पे एड्स में सुनते है , आज कल पढाई का जाना माना ऍप Byju’s App बच्चोमे बहोत प्रचलित है और जिसके ब्रांड अबसेडर शाहरुख़ खान है !
जानते है बैजुज्झ ओनर के बारे में और कैसे तै किया 37000 करोड़ रुपये का सफर??
दोस्तों आपने ऑनलाइन कोचिंग BYJU’S Classes का नाम तो जरूर सुना होगा। आज इस पोस्ट में हम आपको Byju’s Success Story बताने वाले हैं जिससे आपको मोटिवेशनल मिलेगा। चलिए जाने थोड़ा गहराई से से जान लेते हैं Byju’s Founder Raveendran Real Life Inspirational Success Story
ये कहानी है उस लड़के की जिसने पढ़ाने के तरीके को बदला, जो बच्चों को अलग अलग तरीके से शिक्षित करना चाहता है। उनका नाम है बायजू रवींद्रन! बायजू रवींद्रन (Byju’s Raveendran) एजुकेशन टेक्नोलाॅजी फर्म – byju’s के संस्थापक है। उनकी टॅगलाईन हैं Fall in love with learning मतलब पढ़ाई पर प्यार करों.

Raveendran Founder of Byjus Success Story in Hindi
नमस्कार मित्रो हम आपके लिए लाये है बायजू की सफलता की सच्ची कहानी Byju’s Success Story in Hindi जो एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिन्होंने ये साबित किया है कि सच्ची मेहनत और लगन से आप जीवन के बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते है और दूसरो के लिए भी एक मिसाल कायम कर सकते है | इस व्यक्ति का नाम है बायजू रविन्द्रन।
दोस्तों आपने ऑनलाइन कोचिंग BYJU’S Classes का नाम तो जरूर सुना होगा। आज इस पोस्ट में हम आपको Byju’s Success Story बताने वाले हैं जिससे आपको मोटिवेशन मिलेगा। चलिए जाने थोड़ा गहराई से से जान लेते हैं Byju’s Founder Raveendran Real Life Inspirational Success Story
Byju’s Founder Raveendran के जन्म और प्रारंभिक जीवन की कहानी
बायजू रविन्द्रन का जन्म वर्ष 1980 में केरल के कन्नूर जिले अझीकोड़े गाँव में एक बड़ी जाइंट मलयाली परिवार में हुआ था | उनके पिता का नाम भी रवीन्द्रन और माता का नाम सोभना वल्ली था और दोनों ही पेशे से अध्यापक थे |उनके एक भाई भी है जिनका नाम रिजु रविन्द्रन है | उनकी प्राथमिक शिक्षा अपने गाँव के ही स्कूल में हुई थी |
वो पढाई से ज्यादा क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलो में ज्यादा रूचि लेते थे | उनके माता-पिता ने भी उनको कभी पढाई के लिए ज्यादा कुछ नही बोलते थे | खेल जगत में रूचि होने के बाद भी उन्होंने कभी इस क्षेत्र में कभी भी अपना करियर बनाने की नही सोची | उनका बचपन से ही गणित अच्छा बहुत था इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए कन्नूर जिले के एक सरकारी कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की |
Byju’s Founder Raveendran के कैरियर की कहानी
बायजू रविन्द्रन ने अपनी स्नातक पूर्ण करने के बाद एक विदेशी MULTINATIONAL COMPANY में सर्विस इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की | वहाँ उन्होंने लगभग अगले 2 वर्षो तक अच्छी सैलरी पर नौकरी की |
उन्हें अपनी नौकरी के समय ही कंपनी के कुछ कार्य के लिए मंगलोर आना पड़ा था जहाँ उनके उनके कुछ मित्र CAT के परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। तब उनके मित्रो ने उनकी गणित अच्छी होने के कारण उनसे परीक्षा की तैयारी में सहायता मांगी | उन्होंने तुरंत अपने मित्रो को CAT के परीक्षा की तैयारी में सहायता की और खुद भी मजे में CAT की परीक्षा दे दी जिसमे उन्होंने सबको आश्चर्यचकित करते हुए 100 percentile हासिल करे थे |
इसके बाद वो फिर अपनी नौकरी करने चले गये और वर्ष 2005 मे 6 हफ्तों के लिए भारत लौटे और अपने मित्रो को दोबारा से मित्रो को तैयारी कराई | अब एक प्रकार से शिक्षण जगत में उनके कैरियर की शुरुआत हो चुकी थी | शुरू में उन्होंने घरों की बालकोनी में अपने मित्रो को पढ़ाया | धीरे-धीरे उनके छात्र बढ़ने लगे क्योंकि बच्चे गणित के प्रश्नों को हल करने के उनके तरीके से काफी प्रभावित होते थे | अब धीरे-धीरे उन्होंने अपने वर्कशॉप करने शुरू किये और शुरुआत में फ्री वर्कशॉप देने के बाद आगे की वर्कशॉप के लिए बच्चे उन्हें पैसे देने लगे | आख़िरकार कोचिंग की इतनी सफलता देखकर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और इसी पर अपना ध्यान केन्द्रित करना शुरू कर दिया |
जब उनके इस ट्युशन को सकारात्मक रिस्पाॅन्स मिला तो उन्होंने सोचा की मुझे भी मेरे माता पिता जैसा टीचर होना चाहिए। यह सोचकर और पढ़ाये हुए लोगों के CAT के रिज़ल्ट देखकर उन्होंने आय-टी की नौकरी छोड़ी।
Byjyu’s App की संकल्पना आयी कहा से ?
उनका यह बिजनेस और भी शहरों में शुरू हुआ तो उन्हें एक सप्ताह में 9 शहरों में ट्रैवल करना पड़ता था। तो उन्होंने वेबवेक्स का इस्तेमाल करके पूर्व रेकॉर्डिंग लेक्चर से क्लास करने का मार्ग खोजा। और अधिक छात्र विडियो देखतें गये और नये सवाल आते गये। उनका जवाब और विडीयो बनाकर देना पड़ा। इसी तरह से कई विडियो बनते गये।
दसवीं कक्षा के लिए विडियो में ग्राफिक्स और अॅनिमेशन का इस्तेमाल किया। इसी वजह छात्रों को समजने में आसानी हुई। पहले सिर्फ तीन विषय ही थे आगे जाकर सभी विषयों समावेश किया। Byju’s App पर अब सभी विषय पढ़ाये जाते हैं।
दिनभर काम करने बाद हर रात फुटबॉल खेलते है। बायजू रवींद्रन कहते हैं – मैं संयोग से बिजनेस मन बना हूँ।बायजू रवींद्रन जी को लगता हैं, कि शिक्षा पाने जैसे और भी विषय है। इस क्षेत्र में हम क्रांति ला सकते हैं।
Byjyu’s के लिए मिली सबसे बड़ी फंडिंग।
भारत में लगभग 227 मिलियन छात्र है। और भारतीयों के लिए शिक्षा हमेशा प्राथमिकता रही है, इसलिए बायजू ने हाल ही में उद्यमी सोफिना (Sofina) से 75 मिलियन की राशि ली।
सोफिना भारत के एजुकेशन टेक्नोलाॅजी के इतिहास की सबसे बड़ी फंडिंग करने वाले कंपनी है। और यह काम करने वाला बायजू रवींद्रन एक प्रेरणादायी उदाहरण हो गया है।
जानिए बिजूज अप्प क्या है ? ( Byju’s App)
• बायजू अॅप की मदद से कोई भी छात्र घर बैठकर पढ़ाई कर सकता है।
• इस अॅप के वजह से छात्रों का आने जाने का समय बचता है। और ये एक महत्त्वपूर्ण बात है।
• इस अॅप पर आॅनलाईन क्विज़ भी खेल सकते है। इससे बच्चों दिमाग तेज होने में मदद होती है।
• प्ले स्टोअर से इस को अॅप इंस्टाॅल कर सकते है। इस अॅप में आॅनलाईन लर्निंग कर सकते है।
• पढ़ाई संबंधित हजारो विडीओज इस अॅप पर उपलब्ध है।
मित्रों ! उम्मीद करती हूँ आपको “ बायजू रविन्द्रन 37000 करोड़ रुपये का सफर | Raveendran Founder of Byju’s Success Story in Hindi” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद