दोस्तों मै आज आपके सामने रामायण की कुछ ऐसी चीजे रखने जा रही हु जो इससे पहले कभी नहीं बताई गयी लेकिन वो बहोत ही महत्वपुर्ण है
जैसे के आप लोग जानते ही है लक्ष्मण को हम सब लोग राम का छोटा भाई से जानते है ,आइये सुनते है उनके बारे में ये अनसुनी बाते
१. लक्ष्मण को रामानुज ,सौमित्र ,भरतानुज के नाम से भी जाना जाता है।
लक्षमण राम का छोटा भाई था इसलिए वो रामानुज तथा भरत का भी छोटा भाई था इसलिए भरतानुज के नाम से जाना जाता था
लक्षमण सुमित्र का लड़का था इसलिए वो सौमित्र के नाम से भी जाना जाता था।

२. लक्ष्मण को जुड़वाँ भाई था जिसका नाम शत्रुघ्न था
लक्षमण को हम सिर्फ राम का भाई मानते आए है परन्तु लक्षमण को जुड़वा भाई भी था और उसका नाम शत्रुघ्न था
३. लक्षमण को गुढकेश भी कहते है
कहा जाता है की लक्षमन को १४ साल अपने भाई राम का सरंक्षण करना था जिसके कारन उन्होंने नींद देवता से आशीर्वाद माँगा था के वो १४ साल तक जागते रहेंगे। जिसके कारन नींद देवता ने उन्हें ये वरदान दिया के उनकी नींद को किसि और को पूर्ण करना पड़ेगा तब जाके उनको ये वरदान मिल सकता है ,
लक्षमण अपने भाई राम से बहोत ही प्यार करते थे इसलिए उनको और उनके भाभी को सरक्षण देने के लिए उन्होंने उनकी पत्नी को १४ साल नींद लेने के लिए पुछा , उर्मिला ने भी अपने पति के लिए ये बात का स्वीकार किया और वो १४ साल नींद महि रही जिसके कारण हमने उर्मिला का रामायण में ज्यादा उल्लेख नहीं पाया।

४. रावण का पुत्र मेघनाद को मारने के लिए अप्रत्याक्षरीत्या उर्मिला ने लक्ष्मण की सहायता की थी
उर्मिला अपने पति के लिए १४ साल तक सोती रही , जिसके कारन लक्षमण १४ साल तक जागता रहा , और मेघनाद का मरण ऐसे व्यक्ति के हाथो लिखा था जिसने १४ साल तक नींद न ली हो , बाद में मेघनाद का वध लक्ष्मण के हाथो हुआ
५. लक्षमण हमेशा राम और सीता के आगे चलते थे
क्युकी वनवास में रहते वन में चलते वक़्त राम और सीता को कांटोंका सामना न करना पड़े इसलिए वो पहले चलते थे जिससे किसी भी आपत्ति का वो सामना कर सके
दोस्तों आशा करती हु आपको मेरी ये पोस्ट्स अच्छी लगी होंगी , और आप ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करेंगे।
ऐसी ही कुछ अनसुनी बाते आपके सामने लाती रहूंगी