March 8, 2014 शनिवार को अजब घटना घटी. malaysia airlines फ्लाइट MH 370 ने कुआला लुंपुर से टेक ऑफ तो किया। पर यात्रियोंको नहीं पता था ये रास्ता सीधा जन्नत जा रहा है।
ये फ्लाइट वैसे बीजिंग जाने वाला था लेकिन ४० मिनट्स से पहलेही अचानक प्लेन गायब हुआ।
कहा जाता है की ये जग की सबसे बड़े रहसयोमेसे एक बन गयी जिसका कोई कारन नहीं मिला।
कहा जाता है के रात १ बजे के बाद कुछ सेकण्ड्स तक मलेशियन air traffic controller ने प्लेन को IGARI WAYPOINT की तरफ जाते देखा.
लेकिन बिलकुल ९ सेकण्ड्स बाद ही रडार से संकेत मिलना बंद हुआ और स्क्रीन ब्लेंक हो गयी।
Flight MH370 गायब हो चूका था। राडार बंद होने के बाद ATC के पास कोई दूसरा survillance था नहीं जिससे प्लेन को ट्रैक कर सके।
आखिर प्लेन गायब हुआ कैसे?
सबसे पहले कहा जा रहा था के प्लेन में kg के लिथियम batteries थी जोकि अत्यधिक ज्वलनशील होते है जिसकी वजह से आग लग गयी और प्लेन साउथ चीन के समुन्दर में गिर गया ?जबकि ऐसे कोई मलबा समुन्दर में मिला नहीं जिसके कारन ये थेअरी को ग्राह्य नहीं किया.
लंदन में जो सायंटिस्ट inmarsat कर रहे थे जो इस प्लेन को कम्युनिकेशन
की सुविधा दे रहे थे उहोने कहा के प्लेन गायब होने के बाद 7 handshaking सिग्नल्स रिकॉर्ड किये गए। जब कोई प्लेन इनएक्टिव होता है तो
ग्राउंड स्टेशन हर ६० मिनट्स के बाद क्राफ्ट को signal भेजता है। जिसको रिप्लाई में एयरक्राफ्ट yes भेजता है। इसको handshaking कहते है।
मतलब प्लेन गायब होने के बाद तक़रीबन ७ घण्टे तक सिग्नल दे रहा था। ‘
सैटेलाइट डाटा के अनुसार MH370 कज़ाकस्तान से सॉउथर्न इंडियन ओसियन के नार्थ में कम से कम २ मिलियन स्क्वायर माइल तक का एरिया है
Inmarsat ये पाया गया के फ्लाइट ने बहोत ही गहरा टर्न लिया गायब हुआ। और पेनिनसुला को क्रॉस करके दूसरा टर्न लिया गया। इससे ये अनुमान लगाया
गया के शायद हाइजैक हुआ रहेगा। टेरेरिस्ट लिंक पायी नहीं गयी है।
जहा प्लेन ने लास्ट टर्न लिया वह कोई लैंड पायी नहीं गयी। जब की ऐसा अनुमान लगाया गया के वह साउथर्न इंडियन ओसियन ही हो सकता है
तो प्लेन का कोई न हाइजैक हुआ न कोई एक्सीडेंट आखिर प्लेन गया कहा ?
इसके रिसर्च भी २०१७ में suspend किया गया। जब की प्लेन में गए यात्रियोंके रिश्तेदार अभी भी लगाए बैठे है।
दोस्तों अगर आपको ये मेरा पोस्ट अच्छा लगा हो तो लिखे जरूर कीजियेगा।