
बुक रौंडा बर्न से लिखित ‘दी सीक्रेट ‘ ऐसी बुक जो मेरे ख्याल से सबको पढ़ना चाहिए। एक ऐसा रहस्य जो ज़िन्दगी बदल दे सिर्फ अपने कुछ आदते बदल के ,
रॉन्डा बर्न ने इस किताब की शुरुआत में बताया है कि कैसे उन्होंने इस रहस्य की खोज की। उन्हें इस रहस्य की झलक कई सौ साल पुरानी एक किताब में मिली, जिसे उन्हें उनकी बेटी ने लाकर दी थी। यह किताब थी 1910 में वालस वाट्ल्स की लिखी द साइंस ऑफ गेटिंग रिच। रॉन्डा के मुताबिक, वह ऐसी पहली व्यक्ति नहीं थीं, जिन्होंने इस रहस्य को जाना है। प्लेटो, शेक्सपियर, न्यूटन, ह्यूगो, बीथोवन, लिंकन, इमर्सन, एडिसन, आइंस्टीन को भी इस रहस्य के बारे में पता था और इसी कारण ये सभी इतने महान बन सके। रॉन्डा चाहती थीं कि दुनिया का हर व्यक्ति इस रहस्य को जाने। इसलिए पहले उन्होंने इसकी एक फिल्म बनाई और फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद उन्होंने इसे किताब का आकार दिया।
सकारात्मक सोच की ताकत बताने वाली यह एक ऐसी किताब है, जो यह रहस्य उजागर करती है कि जीवन में होने वाली बहुत सी दुर्घटनाओं को अगर आप न सोचें तो उन्हें आसानी से टाल सकते हैं। इसलिए अगर आप जिंदगी में निराशा के दौर से गुजर रहे हैं और फिर से एक नई शुरुआत करना चाहते हैं तो इस किताब को जरूर पढ़ें, यह निश्चित तौर पर आपकी मदद करने वाली है।
किताब में बताया गया है कि जिसके बारे में आप सबसे ज्यादा सोचते हैं, वही चीज आपकी जिंदगी में प्रकट हो जाती है। यह किताब हर नाउम्मीद व्यक्ति को उम्मीद लेकर जीना सिखाती है, यह सिखाती है कि जीवन में धन्यवाद देने का कितना महत्व है और आपको चीजें मिलने से पहले ही धन्यवाद देना सीखना चाहिए। सबसे बड़ी बात अगर आप सचमुच अपने जीवन में बदलाव चाहते हैं तो आकर्षण के नियम का इस्तेमाल एक या दो बार ही नहीं करना होगा, बल्कि आपको इसे अपनी आदत बनाना होगा। और सच में आप ऐसा कर पाए तो इस किताब को पढ़ने के बाद आपके जीवन जीने का नजरिया बदल ही जाएगा।
इस बुक में क्या है और जिससे पढ़ने से कईयोंने अपनी ज़िन्दगी का नजरिया बदलके ज़िन्दगी बदल दी चलिए देखते है आपके पसंद के कलाकारोंने कैसे लॉ ऑफ़ attraction किया जो उनको चाहिए था !
दीपिका पादुकोण – दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था के उसकी पहली मूवी का डायलॉग उसने बहोत अच्छे से फॉलो किया जिसमे बोला था के किसी चीज को अगर सिद्दत से चाहो तोह पूरी कायनात उसे बनाने में लगती है , उसने कहा के मैंने सीक्रेट बुक पढ़ा है और उसे फॉलो करके मै आज आपके सामने खड़ी हु.

अक्षय कुमार– अक्षय को उसके डिसिप्लिन को लेके सब जानते ही है , वो डिसिप्लिन और मेहनत और पावर ऑफ़ इमेजिनेशन को फॉलो करके अक्षय ने आज ये मुकाम पाया है.

विराट कोहली – विराट की सक्सेस तोह हम सबको पता ही है , उसके मेहनत को जोड़के लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन को यूज करके विराट ने ये मुकाम हासिल किया है.

अनुष्का शर्मा – अनुष्का शर्मा ने एक कहानी बताई जिसमे उनकी माँ ने एक चिट पे लिख के रखा था के अनुष्का को बड़ी प्रोडक्शन की मूवी मिलने वाली है और उसे एक कछुआ-मैजिकल टर्टल में रख दिया था जब अनुष्का कही घूमने जा रही थी और तभी उनको कॉल आया राजश्री प्रोडक्शन से की वो लीड रोल के लिए सेलेक्ट हो गयी है शाहरुख़ के साथ तो उन्होंने अपनी माँ को कॉल किया ये बताने के लिए – तो उनकी माँ ने ये सीक्रेट उनसे शेयर किया जो बिलकुल लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन पे बेस्ड है

रणवीर सिंह -रणवीर सिंह की बेहेन ने हमेशा

उनको एक स्टार होने के सपने देखे वो हमेशा बड़े हीरोज के फोटोज के चेहरेको निकालके रणवीर का चेहरा वह लगा देती थी और ये इमेजिन करती थी के उनके भाई बड़े स्टार हो चुके है। और नतीजा आपके सामने है।
सुनिधि चौहान – सुनिधि ने अपने करियर की शुरुआत सारेगामा के सेट पे सेलेक्ट होके की और वो बताती है के सीक्रेट बुक को फोलो करके वो आज एक सक्सेसफुल सिंगर है.

फ्रीडा सेलेना पिंटो -स्लम डोग मिलेनिअर में काम की हुई एक्ट्रेस फ्रीडा सेलेना पिंटू हमेशा आईने के सामने खड़ी होक ये बोलती थी के उन्हें ऑस्कर अवार्ड मिला है और वो लेने जाएगी तोह स्टेज पे क्या बोलेगी
और जैसा उन्होंने बोलै था वैसा ही हुआ ,मूवी कोऑस्कर अवार्ड मिला ये हम सब ने देखा और मूवी हिट भू हुई.
लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन को लेके अगर इतनी जादुई ज़िन्दगी बदल सकती है तो क्यों न ये बुक पढ़के अपनी ज़िन्दगी अपने हाथोसे लिखी जाये.

इस किताब की लेखिका रॉन्डा बर्न एक ऑस्ट्रेलियाई टेलीविजन लेखक और प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने वर्ष 2006 में इसी नाम से एक फिल्म बनाई थी और इस किताब को लिखा था। वर्ष 2006-07 में ही इस किताब की चार मिलियन से ज्यादा कॉपीज और इस फिल्म की डीवीडी की भी दो मिलियन कॉपीज बिक चुकी थीं। अब तक इस किताब की 30 मिलियन से ज्यादा कॉपीज बिक चुकी हैं और इसका 50 से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद हो चुका है।
बुक पढ़ने के लिए टाइम न हो तो वीडियो पे नज़र डालना न भूले
आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसे दोस्तोंके साथ शेयर जरूर करना ,क्या पता किसकी लाइफ बदल जाये।