आज कल लॉकड़ाऊन के बाद सभी एयरलाइन्स एकदम से चालू नहीं हुई लेकिन एयर बबल्स( Air Bubble) के माध्यम से लोगोंको का एक देश से दूसरे देश जाने का जरिया मिल गया ,
अगर इंटरनेशनल फ्लाइट्स सुविधाए चालू नहीं हुई तोह क्या है ये एयर बबल ( Air Bubble) क्या होता है ये एयर बबल एग्रीमेंट (Air Bubble Agreement)?
चलिए देखते है डिटेल में
क्या है एयर बबल फ्लाइट ?(what is air bubble flight? )
Air Bubble एक तरह से फ्लाइट्स शुरू करने के समझौते का नाम है. इसमें दो देश आपस में समझौता करते हैं. इसके तहत दो देशों के बीच तय समय के लिए फ्लाइट्स शुरू होती है. ये फ्लाइट्स कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए शुरू की जाती है. और चुनिंदा जगहों के लिए ही होती हैं. ये फ्लाइट्स सीधे एक जगह से दूसरी जगह जाती हैं. इनमें वे ही लोग सफर कर सकते हैं जो सभी कोरोना से जुड़े सभी नियम-कानूनों पर खरे उतरते हैं.
और ये कोरोना प्रोटोकॉल क्या है?( What Is Corona Protocol For Air Bubble? )
कोरोना प्रोटोकॉल यानी कोरोना वायरस से लड़ने के नियम-कायदे.
- Quarantine किए जाने के नियम,
- टेस्टिंग के नियम,
- किस तरह के लक्षणों को कोरोना लक्षण माना जाएगा आदि.
अगर किन्ही दो देशों में यह प्रोटोकॉल एक जैसा होता है तो वे एयर बबल के लिए सहमति देते हैं. क्योंकि अगर एक जगह कोरोना के नियम-कायदे कड़े हुए और दूसरी जगह कमजोर तो फिर कोरोना वायरस फैलने का खतरा रहेगा.
एयर बबल एग्रीमेंट क्या है ?(What Is Air Bubble Agreement ?)
एक एयर बबल दो देशों के बीच एक द्विपक्षीय व्यवस्था है जिसके तहत दोनों देशों की एयरलाइंस नियमों और प्रतिबंधों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन कर सकती हैं।
वर्तमान में, भारत में 18 देशों के साथ एयर बबल्स की व्यवस्था कर चूका है। उसमे अमेरिका, यूके, जर्मनी , फ्रांस, यूएई, मालदीव, कनाडा, जापान, बहरीन, अफगानिस्तान, नाइजीरिया, कतर, इराक, ओमान, भूटान, केन्या, बांग्लादेश और यूक्रेन हैं।
क्या कोई भी एयर बबल में चलने वाली फ्लाइट्स से यात्रा कर सकता है?(Who Can Travel Through Air Bubble ?)
नहीं. एय़र बबल का मतलब यह नहीं है कि सब ठीक हो गया है और अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू हो गई हैं. एयर बबल में चलने वाली फ्लाइट्स में एक तरह से फंसे हुए लोगों को लाने-ले जाने का काम ही करेंगी. जैसे- अगर आपको अमेरिका जाना है तो पहले यह बताना होगा कि क्यों जाना चाहते हो? माने कामकाज अमेरिका में है और इंडिया में फंस गए हो. या अमेरिकी नागरिक हो और कोरोना के चलते इंडिया में ही रह गए थे. इसी तरह से इंडिया आने वाले को भी यह सब बताना होगा. क्योंकि अभी भी दूसरे देशों के नागरिकों की एंट्री पर भारत में बैन जारी है.

आशा करती हु आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो ,तोह इसे अपने दोस्तोंके साथ शेयर जरूर करें